एशियन बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग लेने वाली भूटान टीम को बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर पहली बार प्रशिक्षण देंगे। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष डॉ.सुहेली मेहता ने बताया कि फुलचोलिंग (भूटान) में 17 से 22 अगस्त तक भूटान बॉल बैडमिंटन टीम (पुरुष व महिला) का पहला प्रशिक्षण शिविर  आयोजित किया जायेगा। भूटान बॉल बैडमिंटन महासंघ के संयोजक विजय कुमार गुप्ता के देखरेख में आयोजित होने वाली इस प्रशिक्षण शिविर में 20 पुरुष व 20 महिला खिलाड़ी भाग लेंगे।महंत हनुमान शरण उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजापुर, मैनपुरा, पटना में शारीरिक शिक्षा शिक्षक के पद पर कार्यरत श्री गौरी शंकर इससे पूर्व नेपाल बॉल बैडमिंटन टीम (पुरुष व महिला) को भी प्रशिक्षित कर चुके है।