नारायणपुर – एल.एन.बी. जे. महिला कॉलेज भ्रमरपुर में एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा एक अगस्त से पंन्द्रह अगस्त तक एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी बसंत कुमार मिश्रा के नेतृत्व में स्वच्छचता पखवाड़ा दिवस मनाया जा रहा है.पखवाड़े में मुख्य अतिथि पुर्व प्राचार्य प्रो.सुधाकांत मिश्र को बनाया गया है.कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो.राजीव रंजन झा की अध्यक्षता व संचालन एनएसएस पदाधिकारी ने किया.

स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वयंसेवकों ने महाबिधालय परिसर, कामन रूम, कमरे में स्वच्छता अभियान के तहत सफाई की. ।जानकारी देते हुये प्राचार्य ने छात्राओं से अपील किया कि आप अपने आस पड़ोस में खुले में शौच से होनेवाली बीमारी के बारे में बताएं और लोगों को शौचालय बनाने के लिये प्रेरित करें.साथ ही मुहल्ले में जल,नल,नाली एवं सड़क बनवाने के लिए मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत बढचढकर भाग लेकर समाज को प्रैरित कर मुखिया व संबंधित वार्ड सदस्य से मिलकर स्वच्छ जीवन के बारे में जानकारी दे स्वच्छचता का संदेश दें.

स्वयंसेवक अंशुप्रिया,अंजली, निधि,सोनम,शालू,स्नेहा,लुसिता, स्वाति सहित अन्य छात्रा ने स्वच्छता पखवाड़ा में बढचढकर भाग लिया.मौके पर प्रो.सत्यनारायण झा, प्रो.प्रेम कु.मिश्र,प्रो.सुदीप कु.झा, प्रो.अजीत कुमार झा, प्रो.अशोक कु.सिंह, प्रो.राजीव कु.मिश्र, प्रो.आशीष कु.मिश्र,विदुर,अखिलेश, कैलाश, नीलम देवी ने कार्यक्रम के तहत स्वच्छता को लेकर प्रकाश डाला.

Whatsapp group Join