नवगछिया : बचत खाता खुलवाने के लिए ज्यादातर ग्राहकों की पसंद बैंक होते हैं। हालांकि बैंक बचत खाता खुलवाने के लिए इकलौता अाॅप्शन नहीं है।

२०

जी हां, आप पोस्ट आॅफिस में भी बचत खाता खुलवा सकते हैं आैर वो भी महज बीस रुपए में। इस बचत खाते में आपको वो सभी सुविधाएं मिलेंगी जो कि बैंक बचत खाते के जरिए आपको उपलब्ध कराते हैं।

20 रुपए में खुल जाएगा अकाउंट

Whatsapp group Join

आप किसी भी नजदीकी पोस्ट आॅफिस में अपना बचत खाता खुलवा सकते हैं। पोस्ट आॅफिस में बचत खाता खुलवाने के लिए आपको सिर्फ एक फाॅर्म भरना होता है।

इस खाते में बैंकों की तरह मिनीमम राशि ज्यादा रखने की जरूरत नहीं होती है। आपको महज पचास रुपए मिनीमम बैलेंस रखना होगा। पोस्ट आॅफिस के बचत खातों पर चार फीसदी की दर से ब्याज भी मिलता है। हालांकि सरकारी नीति के अनुसार इसमें परिवर्तन भी हो सकता है।