नवगछिया: शिव शक्ति योगपीठ के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंदजी महाराज का 50वाँ अवतरण दिवस महाश्मसानी काली मंदिर नगरह बैसी में धुमधाम से मनाया गया। अवतरण दिवस का शुभारम्भ माता रानी के पूजन के साथ शुरू किया गया एवं 108 दीप प्रज्वलित किया गया। पंडित आचार्य कौशलजी वैदिक जी के निर्देशन में पंडित दिनेश झा,धीरज पाण्डे ने मंत्रोच्चारण कर स्वामीजी के चरणपादुका का पूजन व आरती किया।

चरण पादुका पूजन के समय सैकड़ों की संख्या में गुरूभक्त मौजूद थे। पूजनोत्सव उपरान्त महाप्रसाद की भी व्यवस्था की गई थी। दोपहर 3बजे से गणेश वंदना से मंच का कार्यक्रम शुरू किया गया एवं पंडित शिवशंकर ठाकुर, महावीर साहु, श्री सियाशरण प्रसाद एवं चन्द्रकान्त मिश्र ने गुरुदेव के अवतरण दिवस पर अपना उद्गार व्यक्त किये। प्रवचन के दौरान आचार्य शिवशंकर ठाकुर ने अवतरणोत्सव पर गुरुतत्व पर प्रकाश डाले शयामदेव प्रसाद द्वारा मंच का संचालन किया गया वही पहुँचे सभी विशिष्ट अतिथियों का अंगवस्त्र और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।

साथ ही नामचीन कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन का भी कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आगमानंद परिवार के श्री कुंदन सिंह, लक्ष्मण पांडे, सुधीर सिंह, ,उमेश जायसवाल, पप्पू सिंह, विन्देश्वरी यादव,सुशील जायसवाल एवं बाबा गणिनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार भारती, राजू आर्ट, निरंजन आर्ट, पंकज साह, रंजीत साह, विष्णु, पवन, गोपी, अरविन्द साह अंकित कुमार के साथ पहुंचे सभी भक्तजनों का भरपूर सहयोग रहा।