भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। इस खबर को सुनने के बाद बिहार में शोक की लहर दौर गई। इसके अलावा राजनीतिक दलों में भी शोक है। राजद सुप्रीमो लालू यादव ने ट्वीट कर अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया और श्रद्धांजलि दी।

लालू यादव ने लिखा है ‘भारतीय राजनीति में एक युग का अंत। वाजपेयी जी के निधन से मैंने एक मित्र और अभिभावक खो दिया है। वो उस राजनीतिक धारा के आखिरी स्तम्भ थे, जहां परस्पर विरोधी राजनीतिक विचारधारा के लोग सहज और शालीन संवाद कर सकते थे। और हां! गर्व का विषय है कि अटलजी के नाम मे बिहारी भी था। आप बहुत याद आओगे।’

दरअसल, अटल बिहारी वाजपेयी काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। जिसको लेकर इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। लाख कोशिशों के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका और गुरुवार को उन्होंने एम्स में अंतिम सांस ली। हालांकि वो जल्द से जल्द ठीक हो इसके लिए कई जगह हवन-पूजन भी किया गया था।

Whatsapp group Join