एलएनबीजे महिला महाविद्यालय भ्रमरपुर में शासी निकाय की बैठक शनिवार को महाविद्यालय के सचिव सह पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शंभूदयाल खेतान की अध्यक्षता में हुई। इसमें उन्होंने महाविद्यालय को अपनी पांच एकड़ जमीन दान में दी। .

प्रताप विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. उग्रमोहन झा ने महाविद्यालय को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्राचार्य प्रो. राजीव रंजन झा को कई दिशा निर्देश दिये। भागलपुर जिला परिषद अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह से महिला महाविद्यालय को जिला परिषद की भ्रमरपुर वाली जमीन देने की बैठक में नारायणपुर जिला परिषद प्रतिनिधि भारतेंदु मिश्रा ने मांग की जिसमें अध्यक्ष ने सहमति दे दी।

बैठक में 30 जून तक अधूरे भवन को पूरा करने, बायोमेट्रिक उपकरण में कॉलेज कर्मी की उपस्थिति बनाने, कर्मी के अनुदान राशि सहित अन्य बिंदु पर ठोस निर्णय लिया गया। 23 जून को शासी निकाय की अगली बैठक का भी निर्णय होगा। मौके पर एनएसएस पदाधिकारी बसंत कुमार मिश्रा, सत्यनारायण झा, जयंत झा, अजित झा, दिलीप, कैलाश सहित अन्य शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद थे।.

Whatsapp group Join