नवगछिया : कुलाधिपति सह राज्यपाल लालजी टंडन के निर्देश का पालन करते हुए स्थानीय बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय में सोमवार से बायोमेट्रिक हाजिरी की व्यवस्था चालू कर दी गई. जिसे लेकर सुबह से ही कालेज के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों में अच्छा खासा उत्साह देखा गया.

कालेज के प्राचार्य भूपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि कॉलेज के सचिव मृत्युंजय सिंह गंगा का इस दिशा में पहले से ही प्रयास जारी था. कुलाधिपति का निर्देश आते ही इसे आज से लागू कर दिया गया. बनारसी लाल सर्राफ कॉलेज में बायोमेट्रिक हाजिरी को लेकर जहां आज उत्साह देखा गया.

वहीं पहला दिन होने के कारण इसका इस्तेमाल करने के दौरान एक ही यूनिट होने के कारण थोड़ी अफरा तफरी को देखते हुए प्रधानाचार्य भूपाल कृष्ण चौधरी ने अपने निर्देशन में संचालित कराया. मौके पर शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों की एक और यूनिट लगवाने की मांग पर प्रधानाचार्य ने सबों को आश्वस्त किया कि जल्द ही दूसरी यूनिट भी लगवा दी जाएगी.

Whatsapp group Join