नवगछिया : दुर्गा पूजा के दसवें दिन मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन का सिलसिला दोपहर बाद से शुरू हो गया. श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मां को विदाई दी. जिस गली से मां दुर्गा की प्रतिमा गुजर रही थी, वहां भक्तिमय माहौल हो जा रहा था. विभिन्न पूजा समितियों और श्रद्धालुओं ने धार्मिक रीति-रिवाज का पालन करते हुए मां दुर्गा की प्रतिमा को शहर के अलग-अलग तालाब और पोखर में प्रवाहित किया.

महिलाओं ने गायी विदाई गीत

दोपहर बाद शहर के विभिन्न पूजा समितियों की प्रतिमा विसर्जन के लिए मंदिर से निकली और शाम 7 बजे तक विसर्जन होता रहा. विसर्जन के लिए नगर निगम ने रविवार की रात को ही सारी तैयारी तालाब और पोखर पर कर ली थी. पूजा पंडालों में महिलाओं ने विदाई के पहले देवी दुर्गा को खोईचा दिया. महिलाओं ने विदाई गीत भी गाया.

आयोजकों के चेहरे पर मायूसी

पंडालों से प्रतिमाओं को निकलने के समय आयोजकों के चेहरे पर मायूसी छाई थी. इस बार विधानसभा चुनाव को लेकर पूजा समितियों को कई नियमों में जिला प्रशासन ने बांध दिया था. जिस कारण प्रतिमा विसर्जन के दौरान भीड़ कम दिखाई दी. दुर्गा मां की विसर्जन शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ विसर्जन स्थल पर पहुंची.

Whatsapp group Join