नवगछिया में ट्रक और हाइवा की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। घटना खरीक थाना क्षेत्र में NH 31 पर हुई। मंगलवार देर रात खगड़िया की ओर जा रहे हाइवा को नवगछिया की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि हाइवा चालक और ट्रक चालक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को आननफानन में नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने हाइवा चालक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिला के कांटी थाना क्षेत्र के चकबरकुरवा निवासी गोपाल चौधरी (35) के रूप में हुई।

घटना के बाद हाइवे पर आवागमन बाधित

घटना के बाद हाइवे पर आवागमन बाधित हो गया। गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को सड़क से हटवाया और उसे जब्त कर थाने ले आई। खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि हादसे में हाइवा चालक गाड़ी में बुरी तरह फंस गया था। स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजन को फोन पर जानकारी दे दी गई है।

Whatsapp group Join