नवगछिया – बाल भारती विद्यालय में 2019 बोर्ड परीक्षा में 90% से ज्यादा अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रशासक डी पी सिंह के स्वागत भाषण से किया गया. इसके पश्चात विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह, विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष सह ट्रस्टी अजय कुमार रुंगटा विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य बालकृष्ण पंसारी, शिक्षक ब्रजेश ठाकुर एवं निमाई कुमार ने बच्चों को शुभकामनाएँ दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

90% से ज्यादा अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष सह ट्रस्टी अजय कुमार रुंगटा, सदस्य बालकृष्ण पंसारी, प्राचार्य नवनीत सिंह, प्रशासक डी पी सिंह, शिक्षक बृजेश ठाकुर, सतीश चंद्र झा, त्रिभुवन चौधरी, निमाई कुमार, सुशांत चौधरी, मुकेश आजाद एवं विकास पांडे के हाथों सम्मानित किया गया. इस मौके पर अभिभावक गण एवं छात्र छात्राओं ने भी अपने विचार प्रकट किए. सम्मानित हुए छात्र-छात्राओं की सूची -अभिलाषा कुमारी, मयंक राज, रौनक कुमार, गौरव कुमार, अरमान शांडिल्य, श्रीधर कुमार, अभिषेक कुमार, चाहत शांडिल्य, जूही कुमारी, साक्षी गड़ोडिया, अभिषेक कुमार, मुस्कान कुमारी, शिवांगी केडिया एवं मुस्कान शर्मा है.

आज विद्यालय में दीपावली के शुभ अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच रंगोली प्रतियोगिता एवं दीप एवं प्रदूषण मुक्त दीपावली विषय पर पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. प्रत्येक वर्ग के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा जी के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया. इस मौके पर पुरूषोत्तम कुमार, संजय चिरानियाँ, निषिस कुमार आदि भी उपस्थित थे.

Whatsapp group Join