सीएम नीतीश कुमार के निर्देश के बाद गुवारीडीह से मधेपुरा तक कोसी नदी में सर्वे का काम तेजी से चल रहा है। पांच दिनों के अंदर फाइनल रिपोर्ट सौंप दी जाएगी। इसके बाद कोसी नदी की धारा मोड़ने का काम किया जायेगा।

जल संसाधन विभाग के एसडीओ विजय कुमार अलबेला ने बताया कि शुक्रवार तक कोसी में 3800 मीटर में सर्वे किया जा चुका है। सर्वे का काम अब अंतिम चरण में है। सर्वे में जेई कविरंजन, रंजीत, अनिल और विजय कुमार लगे हैं।

कोसी का कटाव रोककर क्षेत्र को संरक्षित करने के लिए गुवारीडीह और बैनाडीह में पायलट चैनल शुरू किया जायेगा। इसके लिए सर्वे का काम चल रहा है। कोसी की वर्तमान धारा को फिर से पुरानी धारा में लायी जायेगी। गुवारीडीह में प्राचीन चंपा सभ्यता से जुड़े अवशेष मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया था।

Whatsapp group Join