नवगछिया : श्रीशिवशक्ति योगपीठ के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानन्द जी महाराज के अवतरण दिवस पर होने वाला वृहत आयोजन इस बार कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से जारी सरकारी निर्देशानुसार नहीं मनाया गया. उसकी जगह योगपीठ के स्वयंसेवकों द्वारा इस मौके पर लॉकडाउन के तहत फंसे गरीब मजदूरों के लिए खाद्यान्न सामग्री के दो हजार पैकेटों का निर्माण किया गया है. जिसका वितरण योगपीठ के स्वयंसेवकों द्वारा शुक्रवार को किया जाएगा.

यह जानकारी देते हुए संजीव भगत उर्फ पप्पू भगत ने बताया कि इन राहत पैकेटों में चावल, दाल, आलू, चूड़ा, बिस्किट, भुजिया और साबुन शामिल हैं. जिसके निर्माण में श्याम सुंदर भगत, अरविंद साहू उर्फ मंटू साहू, डब्लू भगत, दीपक भगत, राकेश भगत, सुमित साह, कन्हैया भगत, गोलू, भोलू, चिंटू, मिंटू और राजीव भगत इत्यादि का सक्रिय योगदान रहा है. इन राहत पैकेटों का वितरण लक्ष्मीपुर, गोसाईगांव, पंचगछिया, तेतरी, खगड़ा और जमुनिया गांवों के गरीब मजदूर परिवारों के बीच किया जायेगा.