मारवाड़ी कॉलेज में जेपी कॉलेज, नारायणपुर के अंग्रेजी की कॉपियों को जांच रहे परीक्षक को एक छात्र का उत्तर देख यह समझ में नहीं आ रहा था कि क्या नंबर दें। .

हुआ यूं कि शनिवार को पार्ट वन के अंग्रेजी की कुछ कॉपियों को जांचने के बाद परीक्षक के हाथ में एक छात्र की ऐसी कॉपी आ गई, जिसने उत्तर में सिर्फ एक ही बात ‘हे शिव आप मेरे गुरु हैं, मैं आपका शिष्य हूं, मुझ शिष्य पर दया करें’ लिख रखी थी। .

हर प्रश्न के उत्तर में एक-दो लाइन उत्तर से जुड़ी बातें थीं, बाकी पूरी कॉपी में भगवान शिव से जुड़ी उपरोक्त बात लिखी हुई थी। परीक्षक को एक बार विश्वास नहीं हुआ तो उन्होंने दोबारा कॉपी जांची। कॉपी में भगवान शिव से जुड़ी बात ही लिखी थी। यह कॉपी हॉल में चर्चा का विषय बनी रही। .