नवगछिया : अलग-अलग प्रदेशों और जिलों से पैदल पांव चलकर अपने-अपने गांव लौट रहे प्रवासियों के लिए नवगछिया जीरोमाइल में राहत शिविर खोला गया है। एसपी निधि रानी के निर्देश पर शुक्रवार को शिविर का शुभारंभ किया गया।

इसी दौरान पैदल चलकर आ रहे कई प्रवासियों को नाश्ता एवं बिस्कुट का पैकेट दिया। मौके पर प्रवासियों की सेवा में एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती, नवगछिया थानाध्यक्ष राजकपुर कुशवाहा, विहिप के प्रवीण कुमार भगत, बाबा गणिनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज भारती आदि जुटे रहे।

नवगछिया थानाध्यक्ष ने बताया कि जब तक प्रवासी मजदूर पैदल आते रहेंगे, यह शिविर रहेगा। शिविर में विहिप और बाबा गणिनाथ सेवा समिति के सदस्य सक्रिय योगदान दे रहे हैं। इस अवसर पर मनीष कुमार, नंदन कुमार, प्रह्लाद कुमार, शुभम, पवन कुमार, विशाल गुप्ता, पारितोष गुप्ता, धमेर्ंद्र कुमार, मिथुन महुआ आदि मौजूद रहे।

Whatsapp group Join