इस्माइलपुर से बिंदटोली व बिहपुर प्रखंड के नरकटिया तटबंध पर चल रहे कटावरोधी कार्य का निरीक्षण शुक्रवार को एसडीओ मुकेश कुमार ने किया। उन्होंने जल संसाधन विभाग के अभियंता को 10 दिन में गुणवत्तापूर्ण काम पूरा कराने का निर्देश दिया। उन्होंने दोनो स्थानों पर कार्य की गुणवत्ता और वर्तमान स्थिति को देखा।

एसडीओ ने बताया कि कटाव निरोधी कार्य में अनियमितता की बात आ रही थी निरीक्षण में इसकी भी जांच की गई। पिछले दिनों जहां कार्य किया गया था वह नदी में बह गया था। विभाग के पदाधिकारियों को उन्होंने उस भाग को दुरुस्त करने का निर्देश दिया था। उन्होंने बताया कि जो कार्य बाद में स्वीकृत हुआ है उसकी गति धीमी है।

मौके पर जल संसाधन के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार, एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती, ग्रामीण मुकेश कुमार आदि मौजूद थे। इससे पूर्व विभाग के मुख्य अभियंता शशिशेखर पांडेय ने अपनी टीम के साथ इस्माइलपुर-बिंदटोली बांध का निरीक्षण किया। उन्होंने ठेकेदारों को जल्द काम पूरा कराने को कहा। सूबे के जल संसाधन मंत्री संजय झा के नवगछिया आने की संभावना भी है।

Whatsapp group Join