बिहपुर : कोसी नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है। इससे हरियो पंचायत के कहारपुर गांव पर कटाव का खतरा बढ़ता जा रहा है। मध्य विद्यालय कटाव के मुहाने पर आ गया है। लेकिन अबतक विभाग द्वारा कटावरोधी कार्य शुरू नहीं किया गया है।

विभाग की अनदेखी देख ग्रामीणों ने खुद ही कटाव रोकने का बीड़ा उठा लिया है।कहारपुर नावघाट पश्चिम दिशा की ओर कोसी की धारा को मोड़ने के लिए ग्रामीणों ने श्रमदान शुरू कर दिया है।

ग्रामीण सनातन सिंह, श्रीकर सिंह, दिव्यांषु कुमार, पूण्रेन्दू सिंह, मुरारी सिंह, पंकज सिंह, मेदो पासवान, अभिशेक सिंह सन्नी, अन्नी सिंह ने कहा कि तुरंत कटाव नहीं रोका गया तो पूरे गांव का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा।

Whatsapp group Join

लेकिन विभाग इसकी सुध नहीं ले रहा। लिहाजा, इसका खामियाजा हम ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। सीओ रतन लाल ने बताया कि कहारपुर में कटावरोधी कार्य जल्द शुरू कराने के लिए बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल नवगछिया समेत अन्य सक्षम अधिकारी को कहा गया है।