नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर लोगों को एड्स के बारे में जानकारी दी गई. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर वीपी राय ने एड्स के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की एवं इससे बचाव के बारे में भी बताया. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के आईसीटीसी केंद्र के परामर्शी अजय कुमार सिंह ने भी एडस रोग के बारे में लोगों को जानकारी दी एवं इससे बचाव के बारे में भी जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि एड्स एक लाइलाज बीमारी है लेकिन इसकी रोकथाम की जा सकती है. इसको लेकर सरकार द्वारा सभी जिला एवं अनुमंडलीय अस्पताल में आईसीटीसी केंद्र खोले गए हैं.

जहां इसका मुफ्त जांच, परामर्श एवं इलाज किया जाता है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में नवगछिया अनुमंडल अस्पताल स्थित आईसीटीसी केंद्र में कुल 4000 गर्भवती महिलाओं का एचआईवी टेस्ट किया गया जबकि 600 सामान्य व्यक्तियों का एचआईवी जांच की गई. इस जांच के दौरान 18 सामान्य व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं. कार्यक्रम के मौके पर टेक्निशियन अजीत प्रकाश अस्पताल के चिकित्सक व सभी कर्मी मौजूद थे.

Whatsapp group Join