नवगछिया : ट्रेड यूनियन द्वारा घोषित बंदी का नवगछिया में मिला जुला असर रहा. बुधवार को नवगछिया स्टेशन चौक से भाकपा माले के जिला सचिव विंदेश्वरी मंडल, इनौस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गौरी शंकर राय, भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य पुरूषोतम दास, भारत भूषण भारती, ऐ पवा जिला सचिव रेणु देवी, भाकपा के जिला सहायक मंत्री सीताराम राय, अंचल मंत्री नवलकिशोर मंडल, अंचल सहायक मंत्री सबुज राम, ब्रह्मदेव मंडल, चमक लाल सिंह माकपा के लोकल सचिव विमल पोद्दार, मुरारी यादव, रामबिलास, उमेश मंडल के संयुक्त नेतृत्व में वैशाली चौक, महाराजजी चौक, गोशाला रोड, मक्खतकिया चौक, हरिया पट्टी रोड में घूम- घूम कर बंद को सफल बनाया और अंत में वैशाली चौक को घंटो जाम कर सभा को आयोजित किया गया.

इस दौरान करीब ढाई घंटे तक बाजार की सड़क जाम रही. सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार मजदूरों के अधिकारों पर हमला कर रहें हैं. मजदूरों को न्यूनतम मजदूर भी नहीं मिल रहा है. किसानों से गद्दारी पूंजीपतियों से यारी निभा रहे हैं. देश के अन्य राज्यों में किसानों के कर्ज को माफ किया जा रहा है. तो बिहार के किसानों का कर्ज माफ क्यों नहीं खाद बीज के दाम बढ़ रहे हैं. अविलंब केंद्र व राज्य सरकार किसानों के सभी प्रकार के कर्ज को माफ करें. वामदलों के नेताओं ने कहा कि रसोइया, सेविका, सहायिका लगातार हड़ताल पर है.

सरकार उनके साथ क्रूर मजाक कर रहे है. न्यूनतम मजदूर भी नहीं मिल रहा है. अविलंब उन्हें कर्मचारी का दर्जा दिया जाय व समान काम के लिए समान वेतन देने की गारंटी करे. 2014 के चुनाव में देश के नौजवानों को रोजगार देने का वादा किया था. लेकिन अब तक नौजवानों को रोजगार नहीं मिला. 24 लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हैं. उनकी बहाली नहीं हो रहा है और उनके साथ बेशर्मी के साथ मजाक कर रहे हैं. उन्हें पकोरा बेचने के लिए कहा जा रहा है.

Whatsapp group Join

सभा को माले जिला सचिव विंदेश्वरी मंडल, इनौस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गौरी शंकर राय, ऐ पवा जिला सचिव रेणु देवी, भाकपा के जिला सहायक मंत्री सीताराम राय, नरायन पूर अंचल प्रभारी विमल यादव, गिरधारी साह, महेंद्र यादव, परमानंद मंडल माकपा के विमल पोद्दार, मुरारी यादव, आदी ने संबोधित किया. मौके पर माले के प्रमोद मंडल, राधे रजक, विष्णु, वकील मंडल, त्रिवेनी शर्मा, गुरदेव मनोरंजन, अमीर राम सिंह, संथाल, भाकपा अरविंद साह, कुंदन कुमार, पंकज कुमार, बिजल कुमार, छोटू साह, सिंटू राय, राजा साह, सुभाष जुगल, राम पंडित, प्रकाश राय, सहित सैकड़ों महिला पुरुष शामिल थे.