राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में शुक्रवार सुबह तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। आसमान में काले बादल ने अपना डेरा सुबह से ही जमा लिया था। वहीं किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई, क्योंकि इस समह गेंहू की फसल को काटने की तैयारी है। जहानाबाद, हाजीपुर, वैशाली समेत कई अन्य जिलों में भी बारिश हो रही है।

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर बताया था कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ पूर्वी उत्तर भारत में आ रहा है, जिसकी वजह से बिहार में मौसम एक बार फिर से करवट ले रहा है। शुक्रवार को आंधी के साथ बारिश होने की मौसम विभाग ने पहले ही पूरे प्रदेश में तेज आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

मौसम में यह नया बदलाव एक नए पश्चिमी विक्षोभ के विकसित होने और इसके आगे बढ़ते हुए देश के उत्तरी राज्यों में आने की वजह से हो रहा है। मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में दो मई तक बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान लगाया है।

Whatsapp group Join