ढोलबज्जा : यूको बैंक की शाखा ढोलबज्जा में कई दिनों से पैसे की निकासी नहीं होने के कारण, आज लोगों में अक्रोश का माहोल देखने को मिला. वहीं गुस्साए लोग बैंक मैनेजर से हिसाब लेने ढूंढ व कह रहे थे- हम्मै गरीब सनी मरी जैयबै, कोय दुकानदार उधार नैय दैय छै. सही मायने में आखीर कब-तक इस बैंक का यह हाल रहेगा. पांच दिनों से बैंक का चक्कर काट रहे वासुदेव रजक, शोनी देवी, लालबहादुर भारती, किशोर कुमार सिंह व सुलेखा देवी ने बतायी- किसी के घर में कई दिनों से बच्चे बीमार है तो उधर खेती खराब होने से किसान परेशान हैं, गरीब- मजदूर लोगों के पास पैसे के इतने आभाव है कि अभी इस हाल उसे दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज होना पड रहा है. पैसे नहीं रहने से दुकानदार भी उधार देने से इंकार है. आखिर इस बैंक का यह सिलसिला कब-तक चलता रहेगा. हम गरीब इसी तरह भूखे मर जांय. मालूम हो कि कई दिनों सेे पैसे के आभाव के कारण यहाँ निकासी नहीं हो पा रही है. आज भी सिर्फ जमा ली जा रही थी. वो भी गिनती करने वाली मशीन खराब थी. हाथों से गिनती करने में बैंक कर्मी को थोडी लेट होती थी. इधर लोगों का भीड अंदर से बाहर तक उमभरती जा रही थी। भुखे प्यासे महिलाएं लोग, रोज-रोज ऐसे हीं सडको पर बैठ अपनी बारी का इंतजार करते-करते घर को चली जाती है.