नारायणपुर – प्रखंड के जयपुर चुहर पूरब बलाहा पंचायत के वार्ड संख्या दस में वार्ड सभा में नाला, सड़क, शौचालय, मूत्रालय , मिट्टी भराई व पौधारोपण योजना को पारित किया. सभा की अध्यक्षता वार्ड सदस्य किरण देवी ने किया. मौके पर अमर कुमार ठाकुर, त्रिभुवन सिंह, सोनू सिंह, राजीव सिंह, मुरारी सिंह, विजय दास, कपिलदेव रविदास, टुनटुन सिंह, सदन सिंह सहित अन्य मौजूद थे.