ढोलबज्जा : कदवा दियारा पंचायत के बगडी टोला कदवा सामुदायिक भवन में, रविवार के दिन करीब एक बजे, अनुमंडलीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में उपस्थित सैकडों की संख्या में आए ग्रामीण महिला व पुरुषों को पैनल अधिवक्ता रजनीकांत सिंह एवं पी एल भी विभाष कुमार ने “राईट्स अॉफ ओमेन” के विषय पर गंभीरता से जानकारी दिया. इस बीच सरपंच सिराज साह, वार्ड मदन मंडल, शिवनंदन यादव, भगवान मंडल व राजाराम मंडल उपस्थित थे.