images24

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया : इस्माइलपुर प्रखंड में जितने भी गांव हैं प्रत्येक गांव जा जाकर सभी को नूतन न्योता दिया गया 29 तारीख को उनको बिहार के उपायुक्त उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव का सैंडिस कंपाउंड में जनसंवाद कार्यक्रम है इसमें सभी इस्माइलपुर प्रखंड के जनता मालिक को कहा गया कि बिहार के उपमुख्यमंत्री पटना से मुख्य सड़क से निकलेंगे मुंगेर देते हुए सुल्तानगंज देते हुए हैं भागलपुर सर्किट हाउस आएंगे इसके बाद बाई रोड विक्रमशिला पुल एवं एनएच 31 एवं बाबा विशुराउत फूल होते हुए भटगामा गांव तक का निरीक्षण करेंगे इसके बाद फिर पुनः वापस होकर काफिले के साथ सर्किट हाउस में यात्री विश्राम रात्रि विश्राम किया जाएगा उसके बाद 29 सितंबर को सैंडिस कंपाउंड में 3 के 1:00 बजे जनसंवाद कार्यक्रम में भागलपुर जिला का विकास के बारे में बताएंगे और सभी कार्यों का समीक्षा करेंगे इसलिए यह जानकारी इस्माइलपुर प्रखंड अध्यक्ष राज आदित्य बबलू कुमार यादव ने जानकारी दी इसलिए इस्माइलपुर प्रखंड से लगभग 29 तारीख को 10 हजार की जनसंख्या में लक्ष्मीपुर दुर्गा आस्थान से मोटरसाइकिल एवं चार चक्का से सैंडिस कंपाउंड के लिए बैनर झंडा तले जन संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे एवं जनसंवाद कार्यक्रम को सफल बनाएंगे.