
नारायणपुर -प्रखंड के बीरबन्ना स्टेट के सरदार जनार्दन प्रसाद सिंह के आवास पर शनिवार को वरिष्ठ कांग्रेसी रामदास सिंह के निधन पर शोक सभा आयोजित हुआ. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड उपप्रमुख सह कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार यादव व संचालन युवा कांग्रेस लोकसभा सचिव आशुतोष कुमार सिंह ने किया. बिहपुर प्रखंड अध्यक्ष रोहित आनंद शुक्ला ने बताया कि भागलपुर कमिश्नर के पार्टी के समर्पित सिपाही व रीढ़ थे. मौके पर जिला महासचिव छेदी प्रसाद सिंह, अधिवक्ता सह जिला महासचिव राधाकृष्ण सिंह, मो इबरार , अयूब अली ,रंजन सिंह, राजेश कुमार, मुन्ना सिंह, राजनीति प्रसाद सिंह एवं अन्य मौजूद थे.