नारायणपुर  -नारायणपुर जिला परिषद सदस्या उषा मिश्रा ने नवगछिया दौरे पर आये जिला प्रभारी मंत्री सह जल संसाधन मंत्री ललन सिंह से प्रखंड को बाढ़ प्रभावित धोषित करने की मांग किया. उन्होंने बताया कि गंगा व कोशी नदी में बिनाशकारी बाढ़ से हजारों किसानों के फसल धान, मकई एवं केला नष्ट हो गया. किसान महाजन व बैंक के कर्ज से खेती कर जीवन गुजरवशर करते है. गंगा नदी की बाढ़ से प्रखंड के आधे से अधिक जनजीवन अस्तवस्त हो गया है. प्रखंड के  नगरपाडा उत्तर, सिंहपुर पुरब, सिंहपुर पश्चिम,जयपुर चुहर पुरब, जयपुर चुहर पश्चिम,  बैकंठपुर दुधैला, शहजादपुर पंचायत के  बाढ के शिकार लोग नारकीय जीवन  जीने  को  बिवश है. पानी  घटने के बाद तरह तरह  की  बीमारियां  फैल रही है मंत्री ने आश्वासन दिया की डीएम से बात कर नारायणपुर प्रखंड  को बाढ  ग्रस्त क्षेत्र पर विचार किया जाएगा. मौके पर एसडीओ राधवेन्द्र सिंह, ललन मिश्रा एवं अन्य मौजूद थे.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!