नारायणपुर : प्रखंड के उच्च बिधालय नारायणपुर के प्रशाल भवन में शनिवार को मुल्यांकन हस्तक्षेप कायॆशाला का आयोजन प्रखंड साधन सेवी मिथिलेश कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नारायणपुर बीडीओ सतेंद्र सिंह ने गुणवत्ता व शिक्षा को लेकर शिक्षकों को दिशा-निर्देश दिए. प्रशिक्षक के रूप में बीआरपी जयशंकर ठाकुर ,सीआरसीसी अजीत कुमार पटेल, हरिकिशोर रबिदास,प्रभाष दास, तरूण किरण द्वारा कायॆशाला में मुल्यांकन दस्तक पर विस्तृत जानकारी प्राथमिक एवं मध्य बिधालय के शिक्षकों के बीच किया कायॆक्रम के दौरान बच्चों को उम्र सापेक्ष दक्षता सुनिश्चित करना ,मासिक शैक्षणिक कलेंडर के अनुसार पठन पाठन सुनिश्चित करना ,मासिक,अर्धवार्षिक,वार्षिक मुल्यांकन कर छात्रों को प्राप्तंक के आधार पर ग्रेडिंग करना सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई. मौके पर संजय झा, रेणु झा, मोहन ठाकुर, राजकुमार, पवन कुमार, इंदु कुमारी, सुनील कुमार, तनवीर आलम, नसीमउद्दीन, शंभू मंडल, मुकेश पासवान, स्विटी झा सहित अन्य शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!