खरीक : लोक आस्था का पर्व छठ के अवसर पर खरीक प्रखंड के उस्मानपुर कलबलिया धार के समीप आयोजित मेला और तीन दिवसीय कुश्ती (दंगल) प्रतियोगिता का उदघाटन सोमवार को भागलपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने फीता काट कर किया. युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद शैलेश कुमार उर्फ़ बुलो मंडल ने दंगल प्रतियोगिता में शामिल होने आये अंतरराज्यीय पहलवानों और दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज भी दंगल (कुश्ती) का जलवा हमारे समाज में बरकरार है. आज भी दंगल को देखने के लिए दूर दराज से लोग आते है. दंगल प्रतियोगिता के माध्यम से पहलवान जिला स्तर से लेकर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर अपना पहचान बनाते है और राज्य, देश और समाज का नाम रौशन करते है. इस तरह का कुश्ती (दंगल) प्रतियोगिता समाज को भी जोड़ता है. दूर – दूर से आकर हर वर्ग के लोग एक जुट होकर दंगल का आनंद लेते है. दंगल (कुश्ती) देश की शान व पहचान है. कुश्ती हमारे देश की परंपरा है. जिसे आज भी बरकरार रखने के लिए हमारे देश के युवाओ ने तन मन से मेहनत कर रहे हैं.वहीं सांसद ने इलाके के लोगों को लोक आस्था का महापर्व छठ की शुभकामनाएँ दी. मालूम हो कि इस दंगल प्रतियोगिता में यूपी,दिल्ली, झारखंड, पंजाब समेत कई राज्य के दर्जनों पहलवान भाग लेने पहुँचे है. सोमवार को पंजाब से आये पहलवानओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. संसद ने पहलवानों का उत्साहबर्धन किया .इस मौके पर मेला कमेटी अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद,युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव, महेश्वर यादव, अविनाश यादव, कमरूजामा अंसारी, मुखिया मो आबिद, उस्मानपुर सरपंच, दल्लू यादव, बिन्दो झा आदि मौजूद थे।