करीब 60 चक्र गोली चलने की सुचना
09 लोगों को किया नामजद

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

bullet221120151448182481_storyimage

नवगछिया  : कदवा थाना अंतर्गत कोसी माराधार पर कब्ज़ा करने के लिए अपराधियों द्वारा जम कर गोली बरी किये जाने की सूचना है. गोली बारी के बाद एक बार फिर कदवा गांव के लोग दहशत में हैं. गोलीबारी की सूचना पर कदवा ओपी पुलिस और मधेपुरा के चौसा थाना पुलिस ने सोमवार को काम्बिंग अपरेशन चलाया है. हालांकि पुलिस को सफलता नहीं मिली. मामले की कदवा ओपी के ठाकुरजी कचहरी टोला निवासी जलकर संचालक विंदेश्वरी सिंह के लिखित आवेदन पर  प्राथमिकी कदवा ओपी थाने में दर्ज कर लिया गया है.  प्रथमिकी में संतलाल सिंह, बजरंगी सिंह, शंकर सिंह, सुनील सिंह, चूल्लो सिंह, खुसर सिंह, विन्नो सिंह, छट्टो सिंह, राम सिंह सभी मधेपूरा जिला के चौसा थाना अंतर्गत खपडी़या निवासी है.
कदवा ओपी के थानाध्यक्ष कृष्णकांत भारती ने कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही  बाद चौसा थाना को मिलाकर जॉइन्ट ऑपरेशन किया गया, जल्द ही सबों को गिरफ्तार किया जायेगा. उन्होंने आठ चक्र गोली चलने की पुष्टि की है. गोली बारी में किसी प्रकार की क्षति होने की सूचना नहीं है. ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जलकर पर दोनों पक्षों से गोली चलायी गयी है. पिछले दिनों कोसी दियारा में सक्रिय संतलाल गिरोह द्वारा बिंदेश्वरी सिंह से जलकर चलाने के एवज में रंगदारी मांगी गयी थी. विंदेश्वरी सिंह द्वारा रंगदारी नहीं दिए जाने पर संतलाल सिंह गिरोह द्वारा जलकर पर चढ़ाई कर दी गयी. दोनों पक्षों से कुल 50 से 60 चक्र गोली चलने की सूचना है.

वहीं कदवा ओपी प्रसासन के अनुसार गोली बारी में किसी प्रकार की छति नहीं हुई है.