नवगछिया: युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि भाजपा के लोगो को फोटो के आधार पर सवास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव से इस्तीफा माँगने से पहले वो अपने गिरिवान में झांके और सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस्तीफा मांगे क्योकि टीनू जैन सेक्स रैकेट चलाता था। जाने किन किन को क्या क्या सप्लाई करता था। वह भाजपा का सदस्य भी था। प्रधानमंत्री से लेकर हर बड़े भाजपा नेता तक पहुँच भी थी। भाजपा की शह पर नमो आर्मी ब्रिगेड भी चला रहा था। और सभी दिग्गज भाजपा नेता के साथ इसके फोटो और सम्बन्ध भी हैं जो कि जगजाहिर है ।
पूर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन की जमानत के विरोध में भाजपा द्वारा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन दुर्भाग्यपूर्ण है यह धरना प्रदर्शन बिहार सरकार के खिलाफ नही बल्कि न्यायपालिका खिलाफ है इससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा के लोगो को न्यायपालिका पर भी विश्वास नही है । कोर्ट के प्रति सम्मान नही है।
रणवीर सेना के सुप्रीमो बरमेशर मुखिया पर सैकड़ों लोगों खासकर दलितों की निर्दयतापूर्वक हत्या का आरोप था। ब़रमेशर मुखिया जेल भी गया और मात्र 9 साल जेल में रहे और पटना उच्च न्यायालय से बरी हो गया। इतने इतने जघन्य आरोप फिर भी मुखिया को जमानत मिला था । उस समय भाजपा के लोग हाय तौबा क्यों नही मचाये थे । लेकिन आज जब राजद के पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन को 11 साल की जेल के बाद जमानत मिली है तो सबका कलेजा फट रहा है। लेकिन उस समय भाजपा के लोगों ने क्यों नहीं महाधरना दिया था।क्यों नहीं इतना ही बावेला मचाया गया था।