Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

13620070_245626859153839_3954038356961132758_n

भागलपुर : युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद श्री शैलेश कुमार उर्फ़ बुलो मंडल द्वारा दिनाक: 7 अगस्त 2016 (रविवार) को विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का  जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे अजगैबीनाथ धाम गंगा घाट निरीक्षण, कांवरीया से व्यवस्था की जानकारी लेंगे, सुलतानगंज स्टेशन पर कांवरीया के लिए क्या रेल विभाग द्वारा किये गये सुवधा, व्यवस्था एवं कच्ची कांवरीया पथ का जायजा लेंगे । साथ ही सुल्तानगंज, तरपतिया कटोरिया, किशनगंज धर्मशाल , सुईया में लगाये गये विभिन्न कांवरीया सेवा शिविर में पहुंच कर कवारियो के बीच फल और जरूरी समग्री का वितरण कर सेवा करेंगे ।

इस कार्यक्रम में युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मो. कारी शोहेब भी साथ रहेंगे ।

उक्त जानकारी देते हुए युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि सांसद श्री शैलेश कुमार उर्फ़ बुलो मंडल कल सुबह शनिवार को राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली से नवगछिया पहुचेंगे। सांसद दो दिवसीय क्षेत्र दौरे पर पहुच रहे है फिर चल रहे लोकसभा के मानसून सत्र में भाग लेने दिल्ली चले जायेंगे ।