IMG-20170123-WA0004

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया: नवगछिया भाजपा के अध्यक्ष ने जिला कमिटी का विस्तार किया है उसमें किस स्थानीय बड़े नेता से सलाह नहीं ली गयी है आखिर वो बिना किसी के सलाह लिये अपने मन से कमिटी कैसे बना सकते है ? सुनील पाण्डेय ने बताया कि इन नामों को देखकर कई पुराने बीजेपी कार्यकर्ताओं और युवाओं में रोष है भाजपा के जिलाध्यक्ष ने 2019 में हार की नीव बनाना शुरू कर दी सुनिल पांडेय ने बातया कि जब तक बरिष्ठ नेताओं और संगठनों में ताल में नही होगा तब तक गुटबाजी जारी रहेंगा और रहा बिहपुर विधानसभा और गोपालपुर बिधानसभा में गुटवाजी शुरू हो गई हैं अपने अपने हितैषी को पद बाँट रहे है जो वर्षो से पार्टी के लिए काम कर रहे उन्हें दरकिनार कर दिया जा रहा है संगठन पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा इसलिए मै इस कमिटी का विस्तार से सहमत नहीं हु