ढोलबज्जा : महामहिम राष्ट्रपति के विक्रमशिला आगमन को लेकर बाबा बिशु राउत पुल के एप्रोज पथ जो रेलवे ढाला समीप से प्रतापनगर कदवा तक जो सिर्फ डीबीएम करके छोडा गया था, उसे अब फिर से बीसी बीटमीन कंक्रीट करके 40 एम एम मोटा कर सडक की मरम्मती करने का काम, कल से एक रूठ (लेन) को वन वे करके, चालू कर दिया जायेगा. जिसकी आज मजदूरों द्वारा सडकों की सफाई का काम किया गया. उक्त बातों की जानकारी कंपनी के सुपर भाईजर मिथिलेश झा, कुमार गौरव व सहयोगी कार्यकर्ता पवन सिंह ने दिया.