
नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय में गुरूवार को मानव श्रृखंला बनाने की तैयारी पर राजनीतिक दलों के साथ बीडीओ सत्येन्द्र सिंह ने बैठक किया. जिसमें उपस्थित पार्टी अध्यक्ष को कार्यक्रम में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं की सूची मोबाइल नंबर के साथ देने सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई. मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह, जिलाउपाध्यक्ष अयूब अली, राजद प्रखंड अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि केदार शर्मा, जदयू अध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष प्रो अशोक कुमार सिंह, छोटु गोस्वामी, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष नीलांम्बर झा नीलू, गया यादव सहित अन्य मौजूद थे.