कोर्ट परिसर में भी लाया गया शव यात्रा
नवगछिया : 38 साल से नवगछिया कोर्ट में वकालत कर रहे दिवंगत अधिवक्ता व समाजसेवी नवगछिया के प्रोफेसर कॉलोनी निवासी विवेकानंद केसरी का निधन सोमवार को सुबह के 7 बजे टहलने के दौरान ह्रदय गति रुक जाने की वजह से उनकी मौत हो गई थी. जिसके बाद मंगलवार को दिवंगत अधिवक्ता का शव यात्रा निकाला गया. इस दौरान दिवंगत अधिवक्ता विवेकानंद केसरी के शव को उनके घर प्रोफेसर कॉलोनी से नवगछिया बाजार होते हुए उनके कार्य स्थल कोर्ट परिसर में लाया गया. जहां उनके शव को कोर्ट परिसर में मौजूद अधिवक्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि दी गई. जिसके बाद बरारी घाट पर उनके पुत्र शिवम कुमार द्वारा मुखाग्नि देकर दाह संस्कार किया गया.
व्यक्त किया शोक संवेदना
समाजसेवी विवेकानंद केसरी के निधन पर भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, नवगछिया नगर अध्यक्ष मुकेश राणा, प्रखंड महामंत्री मोहम्मद नईम, भाजपा नेता विजेंद्र शर्मा, अधिवक्ता दीपेंद्र सिन्हा, अजीत कुमार पांडेय, प्रवेश कुमार यादव, भाजयुमो नेता कुणाल कुमार गुप्ता, अधिवक्ता राधा कृष्ण सिंह, नवगछिया व्यवहार न्यायालय के लोक अभियोजक परमानंद साह आदि अन्य ने भी शोक संवेदना व्यक्त किया है.














Leave a Reply