
नवगछिया : खरीक के निरंजन नगर अग्निपीड़ितों की सुध मंगलवार को भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने लिया. भाजपा नेताओं ने पीड़ितों की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया. भाजपा नेताओं ने कहा कि आग लगी के तीन दिन बाद भी स्थानीय प्रशासन ने पीड़ितों की सुध नहीं ली है. जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने मौके पर कहा कि वे अग्निपीड़ितों की बात को वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों तक पहुंचा कर हर संभव मदद दिलवाने की मांग करेंगे. मालूम हो कि 31 दिसम्बर की रात को आग लगने से 12 घर जल कर राख हो गए थे. मौके पर जिलाध्यक्ष के साथ विजेंद्र शर्मा, प्रदीप शर्मा, विनोद शर्मा, गौरीशंकर और स्थानीय लोगों की भी मौजूदगी थी.