नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के महदतपुर ज्योति पेट्रोल पंप के पास से अपराधियों ने पिकअप वैन की लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने वाहन चालक को बहाना बनाकर गाड़ी से उतारा और गाड़ी पर सवार होकर गाड़ी को लेकर फरार हो गया. मामले में गाड़ी के चालक पटना जिले के दोदरगंज थाना के माधोपुर निवासी महेश सिंह ने धोखाधड़ी कर गाड़ी की लूट करने की प्राथमिकी नवगछिया थाना में दर्ज कराई है. गाड़ी चालक महेश सिंह ने बताया कि गाड़ी नंबर बीआर 01 जी बी 5759 जिसका मालिक पटना जिले के अदमकुआं थाना के बड़ी पहाड़ी निवासी उमेश सिंह की है. गाड़ी कोरियर का सामान विभिन्न स्थानों पर पहुचने का काम होता है. 29 मार्च को सुबह पांच बजे रंपतचक पटना से रेडीमेड कपड़ा लोड कर मुंगेर, खरगपुर, भागलपुर सामान की डिलीवरी देते हुए नवगछिया जीरोमाइल के महदतपुर के पास स्थित ज्योति पेट्रोल पंप साढ़े आठ बजे रात को पहुंचा.

,, लूटी गई पिकअप वैन को बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना पुलिस ने किया बरामद

,, पुलिस ने एक अपराधी को भी किया गिरफ्तार

,, पटना से रेडीमेड कपड़ा का कुरियर पहुंचाने के लिए चला था पिकअप

,, कुरियर पहुंचाने के बाद पिकअप वैन चालक लौट रहा था पटना

मेरे साथ कुरियर कर्मी पंकज कुमार महतो घर शिवरा, थाना पटोरी जिला समस्तीपुर मेरे साथ था. 8:30 बजे जीरो माइल पहुंचने के बाद गाड़ी एनएच 31 के किनारे खड़ी कर हम लोग होटल में खाना खाए. खाना खाने के बाद मैं गाड़ी के केबिन में सो गया. कुरियर कर्मचारी गाड़ी के छत पर सो गया. सुबह करें चार बजे के आसपास एक आदमी आया. जिसने मुझे जगाते हुए कहा कि होटल वाला आपको बुला रहा है. जागने के बाद में गाड़ी से निकला और होटल की ओर बढ़ गया. होटल के पास पहुंचते हैं देखा कि मेरी गाड़ी स्टार्ट हो गई है.

उस पर तीन ओर लोग सवार हैं. वे लोग मेरी गाड़ी को लेकर भागने लगे. मैंने हल्ला करते हुए गाड़ी का पीछा किया. कुछ दूर गाड़ी आगे बढ़ने के बाद गाड़ी धीमी हुई. कुरियर कर्मी छत से कूद कर भाग गया. इसके बाद सभी अपराधी गाड़ी को तेजी से जीरोमाइल की ओर लेकर भाग गए. मैं भी पीछा करते हुए हल्ला करते हुए गाड़ी के पीछे भागा. इसी दौरान पुलिस की गश्ती गाड़ी मिली. गश्ती गाड़ी को मैंने पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने भी मेरी गाड़ी का पीछा किया. लेकिन तब तक वह भाग चुका था.

Whatsapp group Join

इसके बाद पुलिस पदाधिकारी द्वारा इसकी सूचना आसपास के थाना को भी दी. उन्होंने बताया कि अपराधी जिस भाषा में बात कर रहे थे वह भाषा बेगूसराय जिले की स्थानीय भाषा से मिलता जुलता था. वहीं नवगछिया थानाध्यक्ष संजय कुमार सुधंशु ने बताया कि घटना के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. लूट की घटना के तुरंत बाद इसकी सूचना आसपास के थानों को एवं सीमावर्ती जिले के थाना को दी गई थी. सीमावर्ती जिलों में चेकिंग अभियान चलाया गया. इस चेकिंग अभियान के दौरान गाड़ी को बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र से साहेबपुर कमाल पुलिस में बरामद कर लिया है.

इस दौरान पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि नवगछिया से एक पुलिस पदाधिकारी को साहेबपुर कमाल थाना भेजा जा रहा है. वहीं बताया जाता है कि साहेबपुर कमाल थाना पुलिस ने निकेश कुमार नामक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गाड़ी बरामदगी के साथ ही पुलिस ने अपराधी के पास से एक देसी पिस्तौल भी बरामद किया है.