जगह-जगह जागरूकता रैली निकाल रहा है मंच
नवगछिया : संपूर्ण क्रांति मंच द्वारा शराबबंदी के समर्थन में बनाई जा रही ऐतिहासिक मानव श्रृंखला में 300 सदस्यों के शामिल होने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए संपूर्ण क्रांति मंच द्वारा जगह-जगह जागरुकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं. संपूर्ण क्रांति मंच के वरी उपाध्यक्ष जयप्रकाश महंत के नेतृत्व में बुधवार को नवगछिया के तेतरी नवगछिया व अन्य जगह पर जागरुकता रैली निकाली गई है. वरीय उपाध्यक्ष जय प्रकाश महंत ने जानकारी देते हुए बताया कि मानव श्रृंखला में भागीदारी के लिए संपूर्ण क्रांति मंच ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बिहार को शराब मुक्त करके राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और जयप्रकाश लोकनायक जयप्रकाश नारायण के सपनों को साकार कर दिया है. इस अवसर पर चंद्र भूषण कुमार, योगेंद्र प्रसाद, सुनील सिंह, श्यामल किशोर आदि अन्य लोगों की भी भागीदारी थी.














Leave a Reply