
नवगछिया : भागलपुर लोकसभा युवा कांग्रेस के तत्वावधान में नोट बंदी के खिलाफ चौक चौराहे की चर्चा के अंतर्गत नवगछिया स्टेशन परिसर में दुकानदारों रिक्शा चालकों आम लोगों व आर्थिक रुप से भी पांच लोगों के साथ नोट बंदी के संबंध में राहुल गांधी द्वारा पूछे गए 5 सवालों पर चर्चा की गई. पांच सवालों में नवंबर के बाद कितना काला धन मिला, अर्थव्यवस्था को कितना नुकसान हुआ और कितना रोजगार मिला, नोट बंदी के कारण नोट बंदी के कारण बैंकॉक की लाइन में कितने लोग मरे उन लोगों को मुआवजा मिला कि नहीं, यह फैसला किस से पूछ कर किया गया जानकारों के नाम बताइए, नोट बंदी के 2 महीने पहले 25 लाख से ज्यादा रकम बैंकों में जमा करने वाले लोगों वह संस्था का नाम जग जाहिर करें, युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता वक्त 5 सवालों को लेकर विभिन्न लोगों के पास गए और उनके साथ चर्चा की इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष अमित आनंद, गोपालपुर विधानसभा अध्यक्ष प्रियांशु रंजन उर्फ देवी लाल यादव, प्रशांत बनर्जी, अमित कुमार साह, आर्यन राज, शहादत हुसैन, युवक कांग्रेस के महासचिव राधा कृष्ण सिंह, अभिनव यादव, मनीष यादव आदि अन्य भी थे.