img-20161223-wa0020

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया : शराबबंदी पर जागरूकता के लिए प्रखंड स्तरीय कोर कमेटी संचालन समिति (मानव श्रृंखला) रंगरा चौक भागलपुर जिला के सीमांत क्षेत्र में कटिहार जिला के कुर्सेला प्रखंड के कोर कमेटी से मिलकर समन्वय स्थापित करने के अभ्यास किया गया. अभ्यास में डेमो मानव श्रृंखला का निर्माण भागलपुर कटिहार जिला के सीमांत क्षेत्र एनएच – 31 पर मद्य निषेध अभियान द्वितीय चरण के अंतर्गत 21 जनवरी 2017 को मानव श्रृंखला निर्माण हेतु किया गया. भागलपुर और कटिहार जिले के सीमांत क्षेत्र कटरिया रेलवे ओवर ब्रिज के पास एनएच 31 पर कटिहार जिले के कुर्सेला प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित प्रखंड स्तरीय संचालन समिति के सदस्य रंगरा चौक प्रखंड स्तरीय संचालन समिति के सदस्य आपस में समन्वय करने के उपरांत nh 31 पर ही डेमो मानव श्रृंखला का निर्माण किया. इस अवसर पर उपस्थित सदस्य मुकेश मंडल, बीआरपी विनीत श्रीवास्तव, बीपीएम जीविका, अखिलेश कुमार आनंद, समन्वक मुकेश कुमार केआरपी एवं अन्य कर्मी थे. सके पूर्व शिल्प भवन प्रखंड कार्यालय परिसर रंगरा चौक में पंचायत समिति की बैठक में भी मानव श्रृंखला निर्माण हेतु चर्चा की गई बैठक में जिला परिषद सदस्य शबाना आजमी, प्रखंड प्रमुख शीला देवी, प्रखंड उप प्रमुख प्रवीण कुमार, मुख्य कार्यक्रम समन्वयक साक्षरता, जिला भागलपुर पीएचसी प्रभारी कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, सभी माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सभी पंचायत के मुखिया सभी पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे.