
नवगछिया : भारतीय कमुनिस्ट पार्टी के नवगछिया प्रखंड इकाई द्वारा शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय से जन प्रदर्शन व रैली निकाली गई. जिसमें माले द्वारा तीनटंगा बिंदटोली, नयाटोला बस्ती में अपराधियों द्वारा आग लगाने, जान मारने की नीयत से बूढ़े, बच्चों व महिलाओं की पिटाई की गयी इस मामले में ग्रिफ्तारी, किसान बबलू मंडल के हत्यारों की गिरफ्तारी एवं स्पीडी ट्रायल चला कर सजा देने सहित 9 सूत्री मांग को लेकर अनुमंडल कार्यालय से रैली निकाल नवगछिया बाजार होते हुए वापस अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. इस दौरान माले नेताओं द्वारा 26 नवंबर को कालीदास टोला में अपराधियों द्वारा गरीब, दलित-पिछड़ों के घरों में गरीब शहरों को आग लगा कर बच्चों और पुरुषों को जान मारने की नीयत से फायरिंग करने लगे. सैकड़ों की संख्या में हमलावर अपराधियों ने छोटे बच्चों से लेकर महिलाओं तक को बेरहमी से पीटा और बस्ती खाली करने की धमकी दी. इस मामले में करीब 16 से अधिक घरों को जला दिया गया है. महिलाओं बूढ़े सहित करीब डेढ़ दर्जन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए थे, समय से सूचना मिलने के बावजूद पुलिस काफी देर से मौके पर पहुंचकर अपराधियों को भागने का पूरा मौका दिया गया था. घटना को लेकर स्थानीय प्रशासन व पुलिस की भूमिका अपराधियों को बचाने की थी. वहीं माले कार्यकर्ताओं ने कहा कि तीनटंगा खासमहाल भ्रष्टाचार की गंगोत्री है, जहां गरीबों की जमीन अमीर दलालों के नाम दर्ज होती है. हजारों लाखों का भ्रष्टाचार होता है. जिसकी सूचना सीओ रंगरा को रहती है. व 23000 वसूल करने के बाद सरकारी अमीन को रास्ते से हटा दिया जाता है. इस तरह की घटना निंदनीय है. वहीं उन्होंने 9 सूत्री मांगों को रखते हुए कहा कि तीनटंगा दियारा में भोला मंडल सहित सभी सत्ता संरक्षित अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चलाया जाए, बबलू मंडल के हत्यारों को गिरफ्तार करो, पुलिस अपराधी साठ गांठ की जांच कर उसके लिए स्पीडी ट्रायल चलाया जा सके. अपराधियों के संरक्षक रंगरा थाना अध्यक्ष सूचित कुमार को बर्खास्त कर मुकदमा चलाया जाए. 8 दिसंबर को भागलपुर कलेक्ट्री कांड के दोषी सजा. भागलपुर डीएम, एसपी को बर्खास्त करो. टिंगटंगा खासमहल के हल्का कर्मचारी व सीओ रंगरा पर राजश्व लूट व हेरा फेरी का मुकदमा दर्ज करो . सभी गरीबों को दखल दिहनि की गारंटी किया जाय. बाबा विशु राउत पुल फोरलेन में पढ़ने वाले सभी परिवारों को वासगीत पर्चा एवम इंदिरा आवास की गारंटी दिया जाए. कमलकुंड इस्माइलपुर के सभी परिवारों को वासगीत पर्चा मिले.इस मौके पर राज्य कमिटी सदस्य पंकज सिंह,जिला सचिव बिंदेश्वरी मंडल, राज्य सह सचिव इनोस गौरीशंकर, मुकेश मुक्त, संजय मंडल, भरत भूषण, परुषोत्तम दास सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.