खरीक : खरीक प्रखंड के खरीक बाज़ार पंचायत के वार्ड नं 8 में वार्ड बिकास समिति का सचिव पद का चुनाव शुक्रवार को खरीक बाज़ार मनरेगा भवन में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ जिसमें मोo अरहान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मोo आफ़ताब को 45 मतों से हराया.मोo अरहान104 मत प्राप्त करसचिव पद के लिए निर्वाचित घोषित किये गए.
मोo आफ़ताब को 59 मत मिले.मौके पर प्रखंड उद्योग प्रसार पदाधीकारी रविंद्र कुमार,मुखिया प्रतिनिधि संजय चौधरी, उपमुखिया मनोवर, नवीन चौधरी, तनवीर आलम, शाहजहां, युवा राजद आजाद अंसारी आदि मौजूद थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!