img_20161118_192813
डॉक्टर बिपिन यादव : युवा लोजपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव

नवगछिया: युवा लोजपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर बिपिन यादव उर्फ दियारा पुत्र ने कहा की बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नही है बिहार में लगातार हत्या अपहरण रंगदारी आम बात हो गयी है | बिहार में व्यापारी समाज के लोग काफी घबराये  हुए है और पलायन भी कर रहे है उन्होंने बिहार यात्रा के दौरान कहा कि माननीय नितीश कुमार जो निश्चय यात्रा पर निकले है वो निरर्थक बिहार का भविष्य बर्बाद कर रहे है | डॉक्टर यादव ने कहा कि नवगछिया पुलिस जिला में दो महीने के दौरान लगभग दर्जनों हत्या हुई ओर यहाँ की पुलिस प्रशासन बिलकुल सुस्त है कुछ  अपराधी पुलिस के सामने बाजार में खड़े होकर चाय की चुस्की ले रहा है ओर नामजद अपराधी घर में सोये रहते है पुलिस गिरफ्तार करने तक नही जाती यही नितीश कुमार के कानून का राज है | डॉक्टर यादव ने कहा कि  माननीय नितीश कुमार को सिर्फ कुर्सी का लोभ है बिहार की जनता का कोई प्रवाह नही है उसके बाबजूद भी प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे है ये तो कहावत वाली बात है मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे है डॉक्टर यादव ने कहा कि यहाँ के विधायक व् संसद ने केवल जनता को गुमराह करने का काम किया है इसका विकास  से कोई वास्ता नही है|

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!