दूर दराज के श्रद्धालु हुए उपस्थित

नवगछिया : नवगछिया स्थित शिव शक्ति योग पीठ के नये आश्रम में श्रद्धेय परमहंस स्वामी बाबा आगमानंद जी महाराज के सानिध्य में शनिवार को लोककल्याणार्थ विशेष हवन नवचंडी यज्ञ एवं महाभिषेक यज्ञ का आयोजन किया गया. इस अदभुद हवन में एक सौ आठ तरह की जड़ी बुटियों की आहूति दी गयी. हवन कार्य को 21 पंडितों के एक दल द्वारा संपन्न कराया गया. पंडितों के दल का संचालन पंडित कौशल जी, पंडित शंभु जी, पंडित अनिरुद्ध जी कर रहे थे. जजमान के रुप में स्वामी मानवानंद जी महाराज थे. हवन के समय नवगछिया व आस पास इलाके के कई श्रद्धालु मौके पर मौजूद दिखे. हवन के अवसर पर पूरा दुर्गा सप्तशति का भी हवन किया गया. हवन के बाद भक्तों के बीच प्रसाद सामाग्री का वितरण भी श्रद्धालुओं द्वारा किया गया. मालूम हो कि शिव शक्ति योग पीठ का उदघाटन शुक्रवार को बाबा आगमानंद जी महाराज द्वारा किया गया था. आश्रम के विधिवत संचालन शुरू होने के दूसरे दिन आश्रम परिसर में प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति द्वारा कुछ लोगों के व्याधियों के निवारण के उपाय भी बताये गये. देशी चिकित्सकों का एक दल सुबह से ही लोगों की नि:शुल्क सेवा में तत्पर दिखे. जानकारी देते हुए शिव शक्ति योग पीठ के अनिमेष सिंह एवं कुंदन सिंह ने बताया कि रविवार को भी आश्रम में पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इधर शिव शक्ति योग पीठ के आश्रम नवगछिया लक्ष्मीपुर सड़क के पास किये जाने से इलाके के लोगों में काफी उत्साह है. मालूम हो कि नवगछिया में इस तरह का यह पहला आध्यात्मिक केंद्र और चिकित्सा केंद्र है. रविवार को विभिन्न आयोजनों में राजकुमार सिंह, मुन्ना सिंह, दीपक यादुका, रुपेश, कुंदन, शैलेंद्र सिंह, अशोक यादव, पप्पू भगत, विकू भगत, मंटू साह, सुमित भगत आदि अन्य की मौजूदगी दिख रही थी.