17-naugachia-jgtpur-me-gram

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया: सरकार द्वारा दी जा रही कल्याणकारी योजनाओं में जैसे वृद्धा पेंशन, इंदिरा आवास आदि योजनाओं का लाभ सही लाभुकों को नहीं मिलने व बैंक में अत्यधिक भीड़ होने के कारण महिलाओं के लिए अलग काउंटर या कतार नहीं लगाए जाने से आक्रोशित वरिष्ठ महिला नागरिकों ने महदतपुर के शिशु निकेतन विद्यालय परिसर में शुक्रवार को एक राष्ट्रीय बैठक सीनियर सिटीजन एसोसिएशन नवगछिया के तत्वाधान में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के महासचिव परमेश्वर झा ने की. मौके पर उपस्थित महिलाओं ने कहा कि वरिष्ठ महिला नागरिकों को भी बिना मुंह देखे सही लाभुकों को लाभ देने की मांग, बैंक में महिलाओं के लिए एक अलग काउंटर , कतार लगाने की मांग की. पुलिस प्रशासन बुजुर्ग महिलाओं की रक्षा कवच है. अतः उनके द्वारा प्राप्त शिकायत आरोप पर पुलिस प्रशासन से अति संवेदनशील होने की अपील की गई. इस कराके की ठंड में अत्यंत गरीबों, विधवाओं के सदस्यों के बीच कंबल वितरित नहीं किए जाने पर नाराजगी व्यक्ति की. समाज में फैले कुरीतियों, भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, डायन प्रथा पर रोक लगाने के लिए शांतिपूर्ण वातावरण में जागरुकता अभियान चलाया जाएगा. तथा हितों की रक्षा के लिए आवाज बुलंद की जाएगी. बैठक में अपने हितों की रक्षा के लिए वरिष्ठ महिला नागरिक कल्याण समिति का मनोनयन किया गया. जिसमें अध्य्क्ष तान्या देवी, उपाद्यक्ष कृष्णा देवी, सचिव कोषाध्यक्ष मीणा देवी, सचिव सुभो देवी एवं संगठन सचिव मीरा देवी है. इसके अलावे बैठक में लूखो देवी, सेवया देवी , शांति देवी, दुलारी देवी, साबो देवी , पार्वती देवी, मीना देवी, शारदा देवी , अनीता देवी श्यामा देवी सहित कई लोग मौजूद थे.