नवगछिया : कदवा ओपी थाना क्षेत्र में शनिवार को ट्रक के धक्के से पूर्णिया मोहनपुर के होमगार्ड की सपत्निक मौत हो जान े के बाद उपद्रव करने वाले लोगों के विरुद्ध कदवा ओपी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कदवा ओपी प्रभारी केके भारती के लिखित बयान में बोरवा टोला के संतोष राय, उड़ी राय उर्फ पुरिया राय व प्रतापनगर कदवा निवासी लडडू राय, सिंटू सिंह, नंदन राय, कुंदन राय समेत 200 अज्ञात लोगों को नामजद किया गया है. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि उपरोक्त लोगों ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से रोका और पुलिस जीप और ट्रक को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया.