IMG_20160808_25981

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया : नवगछिया की धरती पर पहली बार होर्डिंग में परंपरागत मंजूषा आर्ट का प्रयोग किया गया है. नवगछिया में इस नये प्रयोग की सराहना चहुं ओर हो रही है. बिहुला बिषहरी पूजा के अवसर पर भाजपा मानवाधिकार मंच के जिलाध्यक्ष अजीत कुमार और नवगछिया की जिला पार्षद नंदनी सरकार द्वारा लगाये गये शुभकामना होर्डिंग में मंजूषा आर्ट का प्रयोग किया गया है. मालूम हो कि मंजूषा आर्ट बिहुला बिषहरी की कहानी से संबंधित है. बिहुला का मायके नवगछिया में था तो ससुराल भागलपुर के नाथनगर में. इस कारण बिहुला बिषहरी की चित्रकथा को यहां के लोककला में शामिल किया गया है जो अब मंजूषा आर्ट के रूप में जाना जाता है. भाजपा नेता अजीत ने कहा कि होर्डिंग में पहली बार मंजूषा आर्ट का प्रयोग कर बहुत अच्छा लग रहा है. इससे हमारी संस्कृति और परंपरा का प्रचार प्रसार होगा. भाजपा नेता मुकेश राणा, राजेश मणि, फाईटर जेम्स, नरेश प्रसाद साह, मो नइम, उपेंद्र यादव, बंटी आदि ने अजीत के प्रयास की सराहना की है तो विरोधियों ने इसे महज राजनीतिक स्टंट कहा है.