दार्जीलिंग केसोनाडा स्पोर्ट्स ग्राउण्ड में 22 से 24 अगस्त तक आयोजित होने वाली दार्जीलिंग कप पुरुष एवं महिला बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में भग लेने वाली बिहार पुरुष व् महिला टीम के चयन के लिए एकदिवसीय चयन प्रतियोगिता का आयोजन एफसीआई थाना ग्राउंड विहट (बेगुसराय) में अब 11 अगस्त को किया जायेगा।इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर व राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि चयन प्रतियोगिता का आयोजन बेगुसराय जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव विकाश कुमार के देखरेख में किया जायेगा।चयन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपने जिला संघ/अकादमी के सचिव द्वारा अभिप्रमाणित आवेदन-पात्र व पासपोर्ट आकार का दो फ़ोटो अनिवार्य रूप से लाएँगे।बिहार टीम के चयन के लिए पाँच सदस्यीय चयन समिति का गठन किया गया है जिसके सदस्य सुधीर कुमार,राजेश कुमार सिंह,रवि रंजन कुमार,संजीव कुमार सिंह तथा मिताली मित्रा होंगे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!