IMG-20160808-WA0001

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कुर्सेला से अपहृत स्पर्श उर्फ़ छवि को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से पुलिस ने किया बरामद, पुलिस ने बालिका को नेपाल के विराट नगर से किया बरामद, स्कुल से वापस घर आने के क्रम में 03 अगस्त को कुर्सेला NH 31 पर अपहरणकर्ता ने स्कुल वैन से किया था स्पर्श का अपहरण. अपहृत बच्ची स्पर्श को आज सुबह नेपाल के सुंठरी जिले से बरामद कर लिया गया है। हमारे कटिहार संवादाता कुमार मुकेश चौधरी ने बताया कि पुलिस बच्ची को लेकर करीब बारह बजे तक कटिहार पहुचेगी। पुलिस सूत्रो के मुताबिक एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त अभियान में बच्ची को आज सुबह बरामद किया गया है। कटिहार सुपौल समेत कई जिलो की पुलिस टीम को भी इसमें लगाया गया था। वहीँ नेपाल की पुलिस भी इस संयुक्त ऑपरेशन में थी।