img_20161013_18840

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया : सांसद श्री शैलेश कुमार उर्फ़ बुलो मंडल जी मुहर्रम के पवित्र त्योहार के अवसर पर नवगछिया अनुमंडल के लत्तीपाकर, पांचगछिया, तेरासी गोपालपुर, जमुनिया, बिहपुर, नारायणपुर आदि जगह गोल और ताजिया में शामिल हुए. युवा राजद के राश्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद श्री शैलेश कुमार उर्फ़ बुलो मंडल ने हज़रत इमाम हुसैन को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने जुल्म ,आतंक ,अहंकार  ,अन्याय के विरुद्ध हक ,सचाई ,भलाई और इंसानियत के लीये मैदान-ए-कर्बला मे अपने 72 जानेसारों के साथ जो कुर्बानी दी थी वह रहती दुनियाँ तक अदब और एहतराम के साथ याद की जाएगी. उन्होंने सचाई ,भलाई ,न्याय और हक के लिये बड़ी से बड़ी कुर्बानी दिये जाने का जो संदेश  हम सब को दिया है उसका अनुसरण करें और सब के साथ न्याय करें.
उक्त अवसर पर युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव, जिला अध्यक्ष तिरुपतिनाथ यादव, अकलियत प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष मो कमरूजमा अंसारी, शैलेश यादव, प्रमोद चौबे, विजय सिंह,धर्मेन्द्र यादव, मो आजाद, नंदू यादव आदि