img_20161013_14967

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ढोलबज्जा : खैरपुर कदवा में लगे मां दुर्गा की मेला मंगलवार की रात करीब 8 बजे शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ. 50 गांवों के बीच लगने वाला इस भव्य मेले में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के समय हर गांवों के लोग हर्षोल्लास के साथ शामिल थे. कहीं कोई अप्रिय घटना न हो, इस बात को लेकर मेले में हर तरफ कदवा ओपी पुलिस पूरे तात्पर्यता के साथ अपनी पैनी नजर रखे हुए थे. उधर मेला अध्यक्ष पंकज कुमार मंडल व मेला सचिव पंकज जयसवाल व अन्य ग्रामीणों की ओर से मेले को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए अलग से पचास स्वयं सेवी (सुरक्षाकर्मी) लगाए गए थे. उधर मुखिया अजय कुमार, पंचायत समिति मुकेश शर्मा व सरपंच विरेन्द्र मंडल अपनी सहयोगियों के साथ हर तरफ नजर रखे हुए थे.